logo

Champions Trophy 2025 : भारतीय स्पिनर्स के सामने फ्लॉप हुए कीवी, 7 विकेट गंवाकर बनाए 251 रन 

34534.jpg

द फॉलोअप डेस्क
ICC चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई में खेला जा रहा है। इसमें न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 251 रन बनाए। न्यूजीलैंड की ओर से डेरिल मिचेल ने सबसे ज्यादा 61 रन की पारी खेली। वहीं, रचिन रविंद्र ने 37 और ब्रेसवेल ने 41 रन बनाकर टीम के कुल स्कोर में योगदान दिया। भारत के गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड को काफी परेशान किया। इस दौरान वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट चटकाए। अब भारत को तीसरी बार चैंपियन बनने के लिए 252 रन का लक्ष्य हासिल करना है।न्यूजीलैंड को मिली थी अच्छी शुरूआत
बता दें कि न्यूजीलैंड की टीम को पहले बल्लेबाजी करते हुए अच्छी शुरुआत मिली थी। सलामी बल्लेबाज विल यंग और रचिन रविंद्र के बीच 57 रन की साझेदारी हो गई थी। लेकिन फिर भारत ने जोरदार वापसी करते हुए कुछ महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए। सबसे पहले वरुण चक्रवर्ती ने यंग को 15 रन पर आउट किया। इसके बाद कुलदीप यादव ने रचिन रविंद्र को क्लीन बोल्ड किया। फिर भारत ने एक के बाद एक केन विलियमसन, टॉम लैथम और ग्लेन फिलिप्स के विकेट भी जल्दी-जल्दी झटके। हालांकि, डेरिल मिचेल ने 63 रन की शानदार पारी खेली। लेकिन आखिर में शमी के पंजे में फंसकर वो आउट हो गए। 

टीम में किया ये बदलाव
जानकारी हो कि न्यूजीलैंड ने फाइनल में अपनी टीम में एक बदलाव किया है। चोटिल होने के कारण तेज गेंदबाज मैट हेनरी को टीम से बाहर किया गया। उनकी जगह नाथन स्मिथ को टीम में शामिल किया गया है। वहीं, भारतीय टीम बिना किसी बदलाव के मैदान पर उतरी है। अब देखना यह होगा कि टीम इंडिया 252 रन का लक्ष्य हासिल कर तीसरी बार चैंपियन बनने में सफल होती है या नहीं।

Tags - Champions Trophy 2025 IND vs NZ Final Match Sports News National News International News Latest News Breaking News